तीन विचाराधीन कैदियों ने सिपाही को मार डाला

तीन विचाराधीन कैदियों ने सिपाही को मार डाला

बठिंडा : जिले के मैसरखाना गांव के नजदीक तीन विचाराधीन कैदियों ने एक सिपाही की हत्या कर दी और पांच अन्य को जख्मी कर दिया। इसके बाद वे फरार हो गए। पंचकूला की अदालत से वापस लाते वक्त उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने कहा कि तीन विचाराधीन कैदियों जसविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह (दोनों भाई) और नाहर सिंह छह पुलिसकर्मियों के साथ पंचकूला की अदालत में सुनवाई के लिए गए थे । उन्होंने कहा कि वापस लौटते समय आरोपियों ने भाई बख्तौर में राशन खरीदने के बहाने लाल मिर्च का पाउडर खरीदा और जब वे मैसरखाना पहुंचे तो भागने का षड्यंत्र रचा।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने सिपाही मनदीप सिंह से बंदूक छीन ली और गोली चला दी जिससे हेड कांस्टेबल अवतार सिंह की मौत हो गई। अन्य पुलिसकर्मियों की आंखों में उन्होंने मिर्च पाउडर झोंक दिया और पुलिस के वाहन से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह, मनोज, निर्मल सिंह, तिरलोचन सिंह और जसवीर सिंह जख्मी हो गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 09:56

comments powered by Disqus