Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 08:45
बेंगलुरु : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और दो अन्य के खिलाफ 66 करोड़ रुपए के आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक विशेष अदालत के समक्ष जयललिता की गवाही तीसरी बार फिर शुरू हो गई।
जयललिता मंगलवार को हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड के हवाई अड्डे पर उतरीं और गवाही देने के लिए तुरंत शहर के बाहरी इलाके में परप्पराना अगरा केंद्रीय जेल परिसर की तरफ रवाना हो गई। बेंगलुरु शहर की पुलिस ने परप्पराना जेल परिसर के चारों ओर सुबह छह बजे से कल आधी रात तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
जेल परिसर के चारों ओर एचएएल हवाई अड्डे से जेल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के साथ उनकी नजदीकी मित्र शशिकला नटराजन और जयललिता के दत्तक पुत्र वी. सुधाकरन तथा 15 साल पुराने इस मामले में आरोपी अन्य लोग भी मौजूद थे।
इससे पहले 20 और 21 अक्टूबर को अदालत के समक्ष उपस्थित हो चुकी जयललिता को अब भी 768 सवालों के जवाब देने हैं क्योंकि अदालत द्वारा तय किए गए 1339 सवालों में से पिछले महीने उन्होंने करीब 571 प्रश्नों के जवाब ही दिए थे। विशेष अदालत के न्यायाधीश बी एम मल्लिाजरुनैया ने जयललिता के सुनवाई स्थगित किए जाने के अनुरोध के बाद आठ नवंबर को मामले की सुनवाई के लिए आज का दिन निर्धारित किया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 14:15