Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 14:40

भोपाल : भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भरोसा जताया है कि दो माह बाद नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।
झा ने कहा कि उनके विचार से कांग्रेस केवल ऐसे हालात में विधानसभा चुनाव जीत सकती है, जब कोई अचानक या अनपेक्षित चमत्कार हो जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस पराजित होगी और भाजपा को जीत हासिल होगी क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को आजकल जो स्वत:स्फूर्त अपार जनसमर्थन मिल रहा है, वही हमारी जीत का सबसे बड़ा कारण होगा।
उन्होंने कहा कि पहले यह सोचा और माना जाता था कि गैर कांग्रेस सरकार इस प्रदेश की सत्ता में आने पर पांच साल का अपना कार्यकाल तक पूरा नहीं कर सकती है, लेकिन भाजपा की वर्तमान सरकार ने इस मिथक को तोड़ दिया है। प्रभात ने कहा कि यह धारणा वर्ष 2003 के बाद बदल गई और भाजपा पांच साल का पहला कार्यकाल पूरा करने के बाद अब पांच साल का दूसरा कार्यकाल पूरा करने की कगार पर है। साथ ही, तीसरे कार्यकाल की ओर अग्रसर हो रही है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, कांग्रेस इस प्रदेश में पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है और किसी को यह नहीं पता कि उसके नेता अपने दल के लिए क्या कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं या उसके खिलाफ काम करने में व्यस्त हैं, यह पता ही नहीं चल पाता है।
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछले दस सालों में पार्टी की प्रदेश सरकार ने जितने जनहितैषी और विकास के काम वर्ष 2003 से किए हैं, उसका लाभ इस चुनाव में पार्टी को अवश्य मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 1, 2013, 14:40