तीसरी मंजिल से फेंके गए नवजात की मौत

तीसरी मंजिल से फेंके गए नवजात की मौत

तीसरी मंजिल से फेंके गए नवजात की मौत ज़ी न्यूज ब्यूरो

सूरत: गुजरात के सूरत में एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है। एक नवजात बच्चे को कल किसी ने तीसरी मंजिल से फेंक दिया जिसकी आज मौत हो गई। कल नवजात को फेंकने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत गंभीर थी और आज उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में नवजात बच्चे की मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मासूम बच्चा अजमल पैलेस अपार्टमेंट के नीचे रात 11 बजे खून से लथपथ मिला था। चश्मदीदों के मुताबिक किसी चीज के गिरने की आवाज आई थी। बाहर आकर देखने पर पता चला कि बच्चा नीचे गिरा है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का जन्म होने के ठीक एक घंटे बाद उसे फेंका गया था। बच्चा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले सापरिया परिवार की बहू पूजा का था।

First Published: Friday, October 26, 2012, 10:45

comments powered by Disqus