Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 07:28
श्रीनगर: लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कश्मीर घाटी का शेष देश से सम्पर्क कटा रहा। वैसे 60 घंटे बाद हिमपात रुक गया है। शनिवार से शुरू हुए मध्यम से लेकर भारी हिमपात से कश्मीर व शेष देश के बीच सड़क एवं हवाई मार्ग बाधित हो गया था।
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो दिन से न तो कोई विमान आया है और न ही यहां से किसी विमान ने उड़ान भरी है। स्थानीय आपदा प्रबंधन विभाग ने माचिल, केरन, गुरेज, तंगधार, चौकीबल, उरी व करनाह सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही उनसे अपने घरों की छतों पर जमा बर्फ को हटाने के लिए कहा गया है ताकी छतें न ढहें।
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में सोमवार को सशस्त्र पुलिस कमांडो प्रशिक्षण केंद्र की एक बैरक के भारी हिमपात की चपेट में आकर गिर जाने से एक कांस्टेबल की मौत हो गई और 38 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मौसम विज्ञान कार्यालय के निदेशक सोनम लोटस ने यहां बताया, घाटी में बीते तीन दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ गया है। आने वाले दिनों में रात का तापमान गिरने की सम्भावना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। पहलगाम में शून्य से 3.8 डिग्री नीचे, गुलमर्ग में शून्य से 8.7 डिग्री नीचे व लद्दाख क्षेत्र के लेह में शून्य से 8.6 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
इस बीच कश्मीर में रसोई गैस की भारी किल्लत के कारण अधिकारियों को राशन बांटने की शुरुआत करनी पड़ी है। गैस कम्पनियों को पांच किलो गैस से भरे सिलेंडर ही उपभोक्ताओं को देने के लिए कहा गया है। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय वायु सेना से घाटी में अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ रसोई गैस के सिलेंडर पहुंचाने के लिए अनुरोध किया है।
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि मौसम सही होने पर मंगलवार को घाटी में अन्य सेवा प्रदाताओं द्वारा अतिरिक्त उड़ान सेवाएं दी जाएंगी। श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग की देखरेख करने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कहा है कि वह सड़क मार्ग दोबारा शुरू करने के लिए प्रयास शुरू करेगा।
बीआरओ के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर टी.पी.एस. रावत ने कहा, 'पटनिटॉप में पांच फुट मोटी बर्फ जमा हो गई है। बानिहाल सेक्टर के शैतानी नाल्हा इलाके में 400 मीटर लम्बा हिमखंड गिरा है। रामबन व बानिहाल के बीच राजमार्ग पर एक दर्जन से ज्यादा भूस्खलन हुए हैं।' (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 12:58