तूफान ने ली तीन लोगों की जान, 60 घायल

तूफान ने ली तीन लोगों की जान, 60 घायल

चंडीगढ़ : पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में रविवार रात आए तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 60 लोग घायल हो गए। तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और बहुत से पेड़ उखड़ गए। हवाओं की रफ्तार करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी और एक समय इनकी गति 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि तूफान में मरने वालों में यहां के एक कॉलेज का 21 वर्षीय एक छात्र भी शामिल है। अपने एक मित्र को छोड़ने यहां के एक निजी कॉलेज गए इस छात्र की दीवार गिरने से मौत हो गई। इस घटना में उसका दोस्त घायल हो गया।

एक अन्य घटना में पंचकूला के रायपुर रानी निवासी 23 वर्षीय एक युवक की उस समय मौत हो गई जब हरियाणा के बरवाला जिले में तूफान के दौरान उसकी मोरटरसाइकिल फिसल गई। पंजाब के मोहाली में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की उस समय मौत हो गई जब वह बस शेल्टर के नीचे खड़ा था। तूफान के चलते पेड़ गिरने से यह शेल्टर गिर पड़ा और उसके नीचे खड़े व्यक्ति की मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 12:34

comments powered by Disqus