तृणमूल अपने तीन सांसदों को भेजेगा नोटिस

तृणमूल अपने तीन सांसदों को भेजेगा नोटिस

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी की बागी विधायक शिखा मित्रा के साथ मंच साझा करने के बाद आज रात पार्टी के तीन सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया। उनमें से एक ने नेतृत्व के एक हिस्से पर निशाना साधा।

तृणमूल महासचिव मुकुल रॉय ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस की अनुशासन समिति ने तीन सांसदों कुणाल घोष, शताब्दी रॉय और तापस पाल को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया। कारण बताओ नोटिस की तामील एक या दो दिन में की जाएगी।’ तीनों सांसद रक्तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे जहां तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिखा मित्रा के पति सोमेन मित्रा मौजूद थे।

शिखा को इससे पहले खुलेआम ममता बनर्जी की कार्यशैली और अन्य मामलों के लिए आलोचना करने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोष ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व का एक हिस्सा उन लोगों की अनदेखी करने का प्रयास कर रहा है जिन्होंने तृणमूल के विकास के लिए कुर्बानी दी। बंगाली फिल्म अभिनेत्री से नेता बनी तृणमूल सांसद शताब्दी राय ने शिखा की यह कहते हुए तारीफ की कि उनमें सच बोलने का साहस है। शताब्दी बीरभूम जिले से तृणमूल सांसद हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 23:32

comments powered by Disqus