तृणमूल कांग्रेस का निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस का निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में 12 नगर निकाय में से आठ में जीत दर्ज की।

कांग्रेस दो नगर निकाय में जीतकर दूसरे नम्बर तथा वाममोर्चा एकमात्र एक पर जीत दर्ज करके तीसरे स्थान पर रहा। राज्य चुनाव आयोग के सचिव तपस राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने बालुरघाट, बर्धमान, गुशखारा, दुगराजपुर, पानीहाटी, हाबरा, डायमंड हार्बर और चकदाह नगरपालिओं में जीत दर्ज की।

कांग्रेस ने हल्दीबाडी और दालखोला नगर निकाय में जीत दर्ज की जबकि वाममोर्चा ने मेखलीगंज नगर निकाय चुनाव जीता। अलीपुरद्वार नगर निकाय में परिणाम त्रिशंकू रहे क्योंकि कोई भी पार्टी बहुमत तक नहीं पहुंच पाई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 11:33

comments powered by Disqus