Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 08:35

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज उस टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘जड़विहीन अजूबा’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता बनजी नीत पार्अी का भाजपा के साथ गुप्त समझौता है और कांग्रेस उसके साथ अगले लोकसभा चुनाव में कोई भी चुनावी गठबंधन नहीं करेगी।
तृणमूल कांग्रस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस एक शक्तिशाली और धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हमें (कांग्रेस के साथ) किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पश्चिम बंगाल में कमजोर पार्टी है। उनका राज्य में कोई अस्तित्व नहीं है। यह बात हाल में हुए पंचायत और नगरपालिका चुनाव में परिलक्षित हो गई है।’ तृणमूल कांग्रेस सांसद ने रमेश का उल्लेख करते हुए कहा, ‘वह एक जड़विहीन अजूबा हैं और उनसे (तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन पर) इस तरह का बयान यहां पर कांग्रेस के लिए मुसीबत लाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 08:35