तृणमूल कांग्रेस नेता के तीन सहयोगी गिरफ्तार

तृणमूल कांग्रेस नेता के तीन सहयोगी गिरफ्तार

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस नेता एवं स्थानीय पाषर्द मोहम्मद इकबाल के तीन सहयोगियों को आज शाम अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के एक विशेष दल ने बर्दवान जिले के रैना से गिरफ्तार कर लिया।

सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक शिवजी घोष ने बताया कि मोहम्मद इकबाल के नजदीकी सहयोगी बताये जाने वाले छुरी फिरोज और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इकबाल पर तीन दिन पहले विशेष शाखा के उपनिरीक्षक की हत्या में शामिल होने के आरोप हैं। वह फरार है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 09:35

comments powered by Disqus