तृणमूल की तीखी प्रतिक्रिया, गवर्नर बयान पर कायम

तृणमूल की तीखी प्रतिक्रिया, गवर्नर बयान पर कायम

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन के बयान पर सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। बयान के बारे में जब संवाददाताओं ने नारायणन से पूछा तो उन्होंने कहा कि निश्चत रूप से मैं अपने बयान पर कायम हूं। नारायणन ने कहा था कि राज्य में गुंडागर्दी मची हुई है और पुलिस को बिना किसी भेदभाव के काम करना चाहिए।

उधर, पश्चिम बंगाल में ‘गुंडागिरी’ होने की राज्यपाल एमके नारायणन की टिप्पणी पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे अनुचित करार दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल की टिप्पणी के एक दिन बाद अपने राज्य के लोगों से झूठी अफवाह नहीं फैलाने या इन पर ध्यान नहीं देने को कहा। विपक्षी कांग्रेस ने राज्यपाल के विचार से सहमति जताई और अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी को राज्य में ‘गुंडाराज’ लाने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

तृणमूल के वरिष्ठ नेता और पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगे बगैर सार्वजनिक रूप से ऐसे बयान देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि नारायणन को कांग्रेस ने नियुक्त किया था और और उन्हें संविधान के संरक्षक के रूप में राज्य में तैनात किया गया है। मुखर्जी ने कहा कि वह एक आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। किसी छिट पुट घटना पर उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करेगा। उनकी टिप्पणी लोगों को उकसायेगा भी।

उन्होंने कहा कि मेरी यह सलाह है और संविधान भी यह कहता है कि उन्हें मुख्य सचिव, हमारे अधिकारी को तलब करना चाहिए था और उनसे एक रिपोर्ट मांगनी चाहिए थी। वह इस आधार पर टिप्पणी कर सकते थे। लेकिन उनकी टिप्पणी अखबारों की खबरों के आधार पर आई, जिसकी उनसे उम्मीद नहीं थी। मंत्री ने कहा कि वह (राज्यपाल) क्या कह रहे हैं हम उस पर नजर रखे हुए हैं। उधर ममता ने एक कार्यक्रम के समापन पर कहा कि अफवाह नहीं फैलायें और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 09:31

comments powered by Disqus