Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 13:49
वर्धमान (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी माकपा के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 19 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल रात केटी बाजार इलाके में हुई, जहां स्थानीय आदिवासियों ने झड़प के दौरान कथित तौर पर तीर धनुष का इस्तेमाल किया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तृणमूल समर्थक एवं आलमपुर निवासी एसके सिराज घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। झड़प में घायल 19 लोगों में तीन को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 16 लोगों को वर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाद में इलाके में छापा मारा और अभी तक 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 13:49