तृणमूल विधायक ने दिखाई दादागिरी - Zee News हिंदी

तृणमूल विधायक ने दिखाई दादागिरी

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कोलकाता : कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी की कीमत बढ़ने से ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के दौरान तृणमूल विधायकों की दादागीरी भी सड़कों पर दिखी। उन्होंने ऑटो चालकों को पीटा और सरेराह कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। साथ ही विधायक ने ऑटो चालकों को हड़ताल खत्म करने की भी धमकी दी।

 

ऑटो हड़ताल की वजह से सुबह-सुबह दफ्तर जाने के वक्त कोलकाता के खास इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। आज सुबह से कोलकाता के लगभग सभी ऑटो स्टैंड बन्द हो गए। ऑटो चालाकों ने कोलकाता के उल्टाडांगा, हाजरा, रासबिहारी, कस्बा, बालीगंज, टालीगंज, सेंट्रल एवेन्यू, बेहला, मानिक तल्ला सहित कई इलाकों में रास्ता भी बंद कर दिया है। कुछ इलाकों में ऑटो चालकों ने बसों को रोककर यात्रियों को बाहर उतार दिया।

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 14:36

comments powered by Disqus