Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 09:35
चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने मद्रास उच्च न्यायालय से कहा कि वह तेजाब की बिक्री और इस्तेमाल का नियमन करने और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की प्रक्रिया में है।
राज्य सरकार के विशेष सचिव शंभु कल्लोलिकर ने एक याचिका पर अपने जवाबी हलफनामे में कहा कि प्रस्तावित कानून में तेजाब के दुरुपयोग पर कठोर सजा का भी प्रावधान होगा। इस याचिका में बिना लाइसेंस के तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 09:35