Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 09:01

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत के निकट हाजिरा तेल शोधक संयंत्र में आग लगने की घटना के मद्देनजर मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार को तेल शोधक संयंत्रों की सुरक्षा के लिए एम.बी. लाल समिति की सिफारिशों को लागू करना चाहिए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में मोदी ने एम.बी. लाल समिति की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी सार्वजनिक नहीं किए जाने पर गंभीर चिंता प्रकट की।
इस समिति का गठन 2009 में जयपुर के तेल शोधक संयंत्र में आग लगने की घटना के बाद गठित की गई थी। इस घटना में 11 दिनों तक आग लगी रही और 11 लोगों की मौत हो गई थी तथा 45 लोग घायल हो गए थे। समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट 2010 में सौंपी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 09:01