तेल से भरी रेल में लगी आग - Zee News हिंदी

तेल से भरी रेल में लगी आग

किशनगंज में तेल से भरी रेल में लगा आगकिशनगंज (बिहार) : किशनगंज जिले में अलुआवाड़ी और मांगूरजान स्टेशनों के बीच बुधवार सुबह तेल टैंकर ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि सात अन्य डब्बों में आग लग गई.

अपर पुलिस महानिदेशक (रेल) एसके भारद्वाज ने बताया कि सुबह करीब पौने सात बजे हुई इस दुर्घटना में उक्त मालगाड़ी के दो टैंकर डिब्बे पटरी से उतर गए जबकि सात अन्य डिब्बों में आग लग गई. मालगाड़ी में तेल भरा था. उन्होंने बताया कि रेल पटरी के दोनों किनारों पर जलजमाव के कारण टैंकरों में लगी आग को बुझाने में बाधा आ रही है.

भारद्वाज ने बताया कि आग बुझाने के लिए फोमवाली अग्निशमन गाड़ी भेजने के लिए पूर्णियां के पुलिस अधीक्षक से कहा गया है.
दुर्घटना वाले इलाके को खाली कराने के लिए कटिहार के रेल पुलिस अधीक्षक सुखन पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. (प्रेट्र.)

First Published: Wednesday, September 28, 2011, 15:15

comments powered by Disqus