Last Updated: Thursday, September 29, 2011, 05:28
हैदरादाबाद: अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर जारी जन हड़ताल गुरुवार को 17वें दिन में प्रवेश कर गई. आंदोलन ने बुधवार को हिंसक रुख अख्तियार कर लिया प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया. साथ ही एक रेलवे काउंटर में आग लगा दी. हैदराबाद में आंदोलनकारियों ने कई जगह सड़क यातायात बाधित किया. इस दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए तेलगू देशम पार्टी के 32 विधायकों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया.
तेलंगाना राष्ट्र समिति के के. टी. रामा राव ने केंद्र और राज्य सरकार को चेताया कि यदि अलग राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो हालात बेकाबू हो सकते हैं. तेलंगाना आंदोलन की अगुवाई कर रही तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने क्षेत्र के सभी विधायकों से दोबारा अपना इस्तीफा देने के लिए कहा है.
तेलंगाना समर्थकों ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हैदराबाद की घेराबंदी की चेतावनी दी है. कुछ नेता केंद्रीय मंत्री एवं आंध्र प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद पर दबाव बढ़ाने के लिए दिल्ली में हैं. तेलंगाना पर निर्णय लेने के लिए नेताओं ने 30 सितम्बर अंतिम तिथि निर्धारित की है.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 10:58