Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 23:04
हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने आज कहा कि अगले महीने संसद के सत्र में यदि केंद्र अलग तेलंगाना राज्य की मांग नहीं स्वीकार करता है तो टीआरएस आंदोलन तेज करेगा।
राव ने यहां कहा, ‘यदि वह हमें तेलंगाना देना चाहते हैं तो उसके लिए अंतिम अवसर है कि वह 22 अप्रैल से 10 मई के दौरान संसद के सत्र में विधेयक पारित कराए।’ उन्होंने संवाददताओं से कहा, ‘अप्रैल में उसे संबंधित विधेयक को मंत्रिमंडल में मंजूरी देनी है, उसे राष्ट्रपति के पास भेजना एवं सभी प्रक्रिया पूरी करनी है। इसका मतलब है कि भारत को अप्रैल के पहले ही सप्ताह में इसके लिए आगे आना होगा। यदि वह अप्रैल के पहले सप्ताह में ऐसा नहीं करता तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह तेलंगाना नहीं देने जा रहा। तब आप यहां भूचाल तथा और क्या नहीं देखेंगे।’
उन्होंने संसद के सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत की। दिल्ली में टीआरएस प्रमुख के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मिलने की संभावना है। पवार पृथक तेलंगाना की मांग के समर्थक समझे जाते हैं। पिछले सप्ताह टीआरएस ने पृथक राज्य की मांग नहीं मानने पर आंध्रप्रदेश की कांगेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था लेकिन वह गिर गया।
पृथक तेलंगाना राज्य की मांग मान लेने पर कभी कांग्रेस में विलय की पेशकश कर चुके राव ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी राजग के साथ हाथ मिला सकती है क्योंकि भाजपा पृथक तेलंगाना अांदोलन में अग्रिम मोर्चे पर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 23:04