तेलंगाना के फैसले पर ममता ने उठाए सवाल

तेलंगाना के फैसले पर ममता ने उठाए सवाल

तेलंगाना के फैसले पर ममता ने उठाए सवालकोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग को वह अनुचित नहीं मानतीं लेकिन संप्रग ने चुनाव निकट होने पर देश में ज्वलंत विषय पैदा करते हुए पांच साल पुराने एक मुद्दे पर फैसला किया है।

ममता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं नहीं कहती कि तेलंगाना के लोगों की मांग अनुचित है। कांग्रेस ने पांच साल पहले यह वायदा किया था। संप्रग ने यह ऐसे वक्त में क्यों किया जब चुनाव निकट हैं।’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तेलंगाना की मांग की और अलग राज्य पाएंगे, वे खुश होंगे लेकिन वह अपनी सीमाएं जानते हैं और आंध्र प्रदेश के मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

ममता ने कहा, ‘अगर महाराष्ट्र में कोई विदर्भ चाहता है, अगर उत्तर प्रदेश में कोई कुछ चाहता है, अगर राजस्थान में कोई कुछ चाहता है तो क्या देश में इन सब मामलों को देखने वाले इस विभाजन को चाहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। राजनीतिक उद्देश्यों और राजनीतिक फायदों के लिए संवैधानिक वचनबद्धताओं को नुकसान नहीं होने देना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 22:06

comments powered by Disqus