Last Updated: Monday, March 26, 2012, 13:10
हैदराबाद : अलग तेलंगाना राज्य के लिए सोमवार को एक और व्यक्ति ने अपनी जान दे दी, जबकि आत्मदाह का प्रयास करने वाला एक अन्य व्यक्ति मौत से लड़ रहा है। इस बीच, तेलंगाना राष्ट्र समिति ने केंद्र सरकार से राज्य गठन की दिशा में तुरंत कदम उठाने की मांग करते हुए क्षेत्र में बंद का ऐलान किया है।
वारंगल में एमबीए के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी जिसके दो दिन बाद इसी जिले के हनमकोंडा कस्बे में एक ऑटोरिक्शा चालक ने आत्मदाह कर लिया। राजमौली नामक व्यक्ति ने एक सार्वजनिक पार्क में अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। वहां उसने एक सुसाइड नोट भी रख छोड़ा था जिसमें लिखा है कि अलग तेलंगाना राज्य के गठन में विलम्ब के कारण वह अपनी जान दे रहा है। एक अन्य घटना में सोमवार को महबूबनगर जिले के वनापार्थी कस्बे में एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। बीआर गौड़ ने कस्बे की एक भीड़ भरी सड़क पर खुद को आग लगा ली। उसे अस्पताल ले जाया गया है।
टीआरएस ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा की कार्यवाही बाधित की और संसद में भी यह मुद्दा उठाय%
First Published: Monday, March 26, 2012, 18:41