Last Updated: Wednesday, September 21, 2011, 03:13
हैदराबाद : पृथक राज्य की मांग लेकर अब तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव का बेमियादी अनशन पर बैठने का इरादा है. राव के पुत्र और टीआरएस विधायक के टी रामा राव ने यहां बताया कि उनकी अनशन करने की योजना है लेकिन इस पर पार्टी तथा तेलंगाना राजनीतिक संयुक्त कार्य समिति के भीतर चर्चा जारी है. उन्होंने कहा कि अनशन के पीछे विचार यह है कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाये क्योंकि क्षेत्र में 'सकल जनुला सम्मे’ (सभी वर्ग के लोगों द्वारा हड़ताल) से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
उधर, आंध्र प्रदेश राज्य मानवाधिकार संगठन ने आज शहर पुलिस आयुक्त ए के खान को लगातार निषेधाज्ञा लागू रखने के मामले में 30 सितंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. तेलंगाना वकीलों की समिति के नेता टी. श्रीरंग राव ने आयोग में शिकायत दाखिल कर आरोप लगाया था कि खान हैदराबाद में लगातार धारा 144 लागू रखकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं और पृथक तेलंगाना की मांग को लेकर चल रहे मौजूदा आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
(एजेंसी)उधर, आंध्र प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम ने फैसला किया है कि अनुबंध के आधार पर कार्यरत उन 675 बस चालकों और उतने ही कंडक्टरों को हटा दिया जायेगा जो तेलंगाना में निगम के कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल में भाग ले रहे हैं. तेलंगाना में लोक परिवहन पर काफी ज्यादा असर पड़ा है क्योंकि हड़ताल के चलते परिवहन निगम की सेवाएं ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं और इससे रोजाना 84 लाख यात्रियों को असुविधा हो रही है.
First Published: Wednesday, September 21, 2011, 08:44