Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 17:32
हैदराबाद : आंध्रप्रदेश विधानसभा में पृथक तेलंगाना की मांग को लेकर आज तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा कोई कामकाज नहीं होने से सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। विधानसभा की कार्यवाही पहले एक घंटे के लिए और फिर आधे घंटे के लिए स्थगित की गयी लेकिन सदन का कामकाज सुचारू नहीं हो पाया क्योंकि टीआरएस अपनी मांग पर अड़ी रही।
टीआरएस विधायकों ने अध्यक्ष के आसन को घेर लिया और ‘जय तेलंगाना’ के नारे लगाते रहे। विधानसभा अध्यक्ष नाडेंडला मनोहर और सड़क एव भवन निर्माण मंत्री धर्मना प्रसाद राव ने उनसे बार बार अपील की वे आज के लिए सूचीबद्ध कामकाज होने दे लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी।
टीआरए विधायकों ने कहा कि वे भी चाहते हैं सदन चले लेकिन वह इसे तभी चलने देंगे जब उन्हें यह आश्वासन दिया जायेगा कि पृथक तेलंगाना के गठन के समर्थन में सदन से प्रस्ताव पारित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 17:32