तेलंगाना पर केंद्र के निर्णय के साथ तेदेपा - Zee News हिंदी

तेलंगाना पर केंद्र के निर्णय के साथ तेदेपा

 

हैदराबाद : तेलगुदेशम पार्टी (तेदेपा) ने फिर दोहराया कि वह तेलंगाना के खिलाफ नहीं है और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर जो भी निर्णय करेगी वह उसका पालन करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री के येरेन नायडू ने तेदेपा अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में यहां आयोजित पार्टी पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि तेलंगाना पर तेदेपा के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

 

येरेन नायडू ने कहा कि तेदेपा तेलंगाना के खिलाफ नहीं है। अलग राज्य मुद्दे पर निर्णय केंद्र सरकार को करना है और हम उसका पालन करेंगे। पोलित ब्यूरो बैठक में राज्य में भूमि घोटालों, कर में वृद्धि, शराब गिरोहों का मुद्दा, किसानों की दुर्दशा और 12 जून को 18 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 21:35

comments powered by Disqus