'तेलंगाना पर चिदंबरम से भेंट नहीं की' - Zee News हिंदी

'तेलंगाना पर चिदंबरम से भेंट नहीं की'

हैदराबाद : तेलुगू देशम पार्टी अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम के इस दावे की आलोचना की है कि तेदेपा अध्यक्ष ने तेलंगाना मुद्दे पर उनसे मुलाकात की थी।

 

नायडू ने आज यहां एक बयान में कहा, ‘कल लोकसभा में तेलंगाना पर बयान देते हुए चिदंबरम ने रेखांकित किया कि मैंने इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात की थी। यह सरासर गलत है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार को इस जटिल समस्या का कोई स्थायी हल खोजना था, लेकिन वह इसे दरकिनार करना चाहती है।

 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अनंतपुर में चुनाव प्रचार करने के बाद हैदराबाद लौटे नायडू ने आज अपने निवास पर वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की। बैठक में लोकसभा में चिदंबरम का बयान चर्चा में आया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 18:20

comments powered by Disqus