Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 15:33
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य पर आगामी रणनीति तैयार करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की दो दिवसीय बैठक बुधवार से करीमनगर में हो रही है।
बैठक की अध्यक्षता टीआरएस के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव करेंगे। इसमें पार्टी के सांसद, विधायक, पोलित ब्यूरो के सदस्य और अन्य नेता भी हिस्सा लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि राव इस बैठक में पार्टी के नेताओं को दिल्ली में उनकी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से हुई बातचीत के बारे में अवगत कराएंगे।
राव के बेटे व टीआरएस के विधायक के. ताराकरमा राव ने कहा कि बैठक में तेलंगाना आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार करने पर विचार होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 15:33