Last Updated: Monday, November 21, 2011, 12:38
नई दिल्ली : अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर पासा केन्द्र के पाले में डालते हुए तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर ‘तटस्थ’ हैं और इस विवादास्पद मांग पर फैसला केवल केन्द्र की यूपीए सरकार को करना चाहिए।
आंध्र प्रदेश विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी तेदेपा ने अभी तक तेलंगाना राज्य की मांग पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इस मुद्दे ने लगभग हर राजनीतिक दल को क्षेत्रीय आधार पर बांट दिया है।
नायडू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जहां तक मेरी पार्टी का संबंध है, हम इस मुद्दे पर तटस्थ रहेंगे। हमने बहुत पहले अपने पार्टी सम्मेलन में यह फैसला किया था। अब फैसला केंद्र को करना होगा। फैसला उनकी तरफ से आना चाहिए।’ यूपीए सरकार इस मुद्दे पर लगातार यह कहती आ रही है कि मसले पर सर्वसम्मति नहीं है और कोई फैसला लिए जाने से पूर्व विचार विमर्श की जरूरत है।
नायडू ने यह भी आरोप लगाया कि एन किरण कुमार रेड्डी के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार ‘पंगु’ हो गई है और पिछले दो साल से राज्य में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक दिसंबर से शुरू होने वाले प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किसानों के मुद्दे पर रेड्डी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 18:09