तेलंगाना पर फैसला जनविरोधी: वाईएसआर कांग्रेस

तेलंगाना पर फैसला जनविरोधी: वाईएसआर कांग्रेस

विजयवाड़ा : पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के कांग्रेस कार्य समिति के फैसले को वाईएसआर कांग्रेस ने ‘गैर लोकतांत्रिक और जन विरोधी’ करार देते हुए कहा कि वह इसके विरोध में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।

वाईएसआर कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों जलील खान और अदुसुमिल्ली जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि यह निर्णय ‘एक विदेशी का फूट डालो और शासन करो’ का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि तटीय आंध्रप्रदेश के लोगों ने कांग्रेस का यह ‘एकपक्षीय निर्णय’ स्वीकार नहीं किया है।

इन विधायकों ने आरोप लगाया कि आंध्रप्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और मंत्रियों ने अपनी पहचान बेच दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इस त्रासदपूर्ण फैसले के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस के प्रतिनिधियों को इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा जनता उन्हें सबक सिखाएगी। जलील खान और अदुसुमिल्ली जयप्रकाश ने घोषणा की कि तेलंगाना पर फैसले के विरोध में वाईएसआर कांग्रेस व्यापक जन आंदोलन शुरू करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:56

comments powered by Disqus