Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 09:02

निजामाबाद : टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि 28 दिसंबर को होने वाली सर्वदलीय बैठक में तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस को तेलंगाना के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
राव ने सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि दोनों दलों ने पृथक राज्य के प्रति स्पष्ट समर्थन नहीं जताया, जबकि वे तेलंगाना के लोगों की भावनाओं की सम्मान की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों दल सर्वदलीय बैठक में अपना रुख स्पष्ट नहीं करते हैं तो तेलंगाना के लोगों को इनको ‘प्रतिबंधित’ कर देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 09:02