Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 09:58
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश पुलिस ने पृथक तेलंगाना राज्य बनाए जाने के फैसले के संदर्भ में राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस ने साथ ही यह भी कहा कि वह खास तौर पर तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और ऐतिहासिक फैसले के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वीएस के कौमुदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश विशेष पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल की इकाइयों सहित सुरक्षा बल राज्य के सभी भागों में पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं। जो भी स्थिति होगी, निपटने के लिए पूरी तैयारी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:58