Last Updated: Monday, October 17, 2011, 05:49
हैदराबाद : तेलंगाना क्षेत्र में तेलंगाना सयुंक्त कार्रवाई समिति की तरफ से शनिवार को रेल रोको अभियान के दौरान सांसदों और विधायकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का विरोध करने के लिये सोमवार को बुलाये गये बंद के कारण सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ।
सार्वजनिक यातायात व्यवस्था इससे प्रभावित हुई है और ज्यादातर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी समेत कई नेताओं को रेल रोको अभियान के दौरान रेलवे संरक्षण कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।
हालांकि हैदराबाद शहर में बंद का असर बहुत कम रहा जबकि तेलंगाना के बाकी के हिस्से में पूरी तरह से बंद रहा। आटो रिक्शा रात से ही बंद के समर्थन में अगले 24 घंटों के लिये सड़कों से हट गये हैं।
राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें क्षेत्र में बहुत कम चल रही हैं । इस बीच रेल सेवाओं में बाधा की कोई खबर नहीं है। प्रदर्शनकारियों के हमले के डर से पुलिस ने आंध्रा क्षेत्र से हैदराबाद आ रही बसों को आंध्र-तेलंगाना सीमा पर रोक दिया है। अब तक किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 11:55