Last Updated: Friday, July 22, 2011, 10:48

आंध्रप्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेलंगाना राजनीतिक संयुक्त कार्रवाई समिति के आह्वान पर आयोजित दिन भर के बंद से आम जनजीवन प्रभावित हो गया.
बंद का आह्वान राज्य सरकार के उस ‘फांसीवादी रूख’ के खिलाफ प्रदर्शन के लिए किया गया है, जिसके तहत सरकार ने तेलंगाना क्षेत्र के नेताओं को एमवाई रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था.
गौरतलब है कि रेड्डी ने दिल्ली में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. हैदराबाद और तेलंगाना क्षेत्र के अन्य जिलों में स्कूल, कॉलेज, दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हैं.
बंद समर्थकों ने कुछ स्थानों पर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को चलने नहीं दिया. आंदोलनकारियों ने कुछ बसों की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए और टायरों से हवा निकाल दी. सरकारी एवं अन्य कार्यालयों में उपस्थिति कम दर्ज की गई.
First Published: Friday, July 22, 2011, 10:48