Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 13:12
विशाखापटनम (आंध्र प्रदेश) : कांग्रेस के पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की सिफारिश करने के फैसले के विरोध में जिले की पेंडुर्थी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि, विधायक पी रमेश बाबू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बाबू ने यहां प्रेट्र को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नादेंदला मनोहर को फैक्स के जरिए कल रात ही भेज दिया था। रमेश बाबू ने कहा कि मैं संयुक्त आंध्र प्रदेश का पक्षधर हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि वह आंध्र प्रदेश का बंटवारा करने के और उसमें से एक पृथक तेलंगाना राज्य का निर्माण किए जाने के पार्टी के फैसले से दुखी हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस ओैर संप्रग ने कल आम सहमति से तेलंगाना गठन का फैसला किया था, जबकि गैर तेलंगाना क्षेत्र के नेताओं ने इसका मुखर और जबरदस्त विरोध किया। कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति ने कल अपनी बैठक में केंद्र सरकार से यह सिफारिश करने का फैसला किया कि राज्य के कुल 23 जिलों में से 10 जिलों को अलगकर देश के 29वें राज्य के 10 जिलों को मिलाकर 29वें राज्य पृथक तेलंगाना का गठन किया जाए।
इसके अनुसार हैदराबाद अगले दस वर्ष तक इस नए पृथक राज्य और रायल तथा आंध्र क्षेत्रों की संयुक्त राजधानी रहेगा और इस अवधि के दौरान सीमांध्र क्षेत्र में आंध्र के लिए नई राजधानी की पहचान की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 13:12