तेलंगाना मामला: दो और मंत्रियों का इस्तीफा

तेलंगाना मामला: दो और मंत्रियों का इस्तीफा

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोंदरू मुरली मोहन और वन मंत्री एस. विजयराम राजू ने प्रदेश के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपने पदों से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। आंध्र प्रदेश को अविभाजित रखने के समर्थन में अब तक 11 मंत्री इस्तीफे दे चुके हैं।

मोहन और राजू ने आज मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी से शिविर कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें अपने इस्तीफे सौंपे। दोनों ने मांग की कि विभाजन के समर्थन में पत्र देने वाले राजनीतिक दलों को उन्हें वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे राज्य को अविभाजित रखने के लिए प्रयास करते रहेंगे।

इस बीच, मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट के अंतराल के बाद सचिवालय में अपने दफ्तर आए। कांग्रेस की केंद्रीय कार्य समिति द्वारा 30 जुलाई को आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले के बाद से मुख्यमंत्री किरण रेड्डी सचिवालय नहीं गए थे और शिविर कार्यालय से ही कामकाज देख रहे थे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अपने दफ्तर के चैंबर में चार घंटे रके और उन्होंने इस दौरान कुछ लंबित फाइलों को निपटाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 21:40

comments powered by Disqus