तेलंगाना मामला: ‘लेजिसलेचर पार्टी’ इमारत पर चढे TRS नेता-Telangana row: Black flag hoisted atop Andhra Assembly

तेलंगाना मामला: ‘लेजिसलेचर पार्टी’ इमारत पर चढे TRS नेता

तेलंगाना मामला: ‘लेजिसलेचर पार्टी’ इमारत पर चढे TRS नेताहैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा में उस समय अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई जब तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक सदन परिसर में ‘लेजिसलेचर पार्टी’ की इमारत पर चढ गए और पृथक तेलंगाना का तत्काल गठन न करने पर कूदने की धमकी दी। पार्टी के अन्य विधायकों ने विधानसभा परिसर में विधायकों के प्रवेश द्वार के निकट ‘सीमांध्र सरकार’ का पुतला फूंका।

टीआरएस के दो विधायकों के समैया और डी विनय भास्कर काले झंडे पकड़े इमारत की छत पर चढ गए और शुक्रवार को ‘चलो विधानसभा’ कार्यक्रम के संबंध में गिरफ्तार किए गए तेलंगाना समर्थकों की तत्काल रिहाई की मांग की। विधानसभा मार्शल एक घंटे बाद दोनों विधायकों को नीचे लेकर आए।

इस बीच टीआरएस, टीडीपी (तेलंगाना फोरम), भाकपा और भाजपा विधायकों ने पृथक राज्य के मसले पर सदन की कार्यवाही बाधित की जिसके कारण विधानसभा दिनभर के लिए स्थगित हो गई। इससे पहले दो बार सदन स्थगित करने के बाद भी व्यवस्था स्थापित नहीं हो पाई। तीसरी बार सदन की कार्यवाही चालू होने पर अध्यक्ष नादेंदला मनोहर ने वित्त मंत्री ए रामनारायण रेड्डी से दो विधेयक पेश करने को कहा। हंगामे के बीच औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा स्थगित होने के बाद सदन के दो प्रवेश द्वारों पर बैठे टीआरएस, भाजपा और भाकपा को करीब 20 विधायकों को हिरासत में ले लिया गया। (एजेंसी)


हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा में उस समय अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई जब तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक सदन परिसर में ‘लेजिसलेचर पार्टी’ की इमारत पर चढ गए और पृथक तेलंगाना का तत्काल गठन न करने पर कूदने की धमकी दी। पार्टी के अन्य विधायकों ने विधानसभा परिसर में विधायकों के प्रवेश द्वार के निकट ‘सीमांध्र सरकार’ का पुतला फूंका।

टीआरएस के दो विधायकों के समैया और डी विनय भास्कर काले झंडे पकड़े इमारत की छत पर चढ गए और शुक्रवार को ‘चलो विधानसभा’ कार्यक्रम के संबंध में गिरफ्तार किए गए तेलंगाना समर्थकों की तत्काल रिहाई की मांग की। विधानसभा मार्शल एक घंटे बाद दोनों विधायकों को नीचे लेकर आए।

इस बीच टीआरएस, टीडीपी (तेलंगाना फोरम), भाकपा और भाजपा विधायकों ने पृथक राज्य के मसले पर सदन की कार्यवाही बाधित की जिसके कारण विधानसभा दिनभर के लिए स्थगित हो गई। इससे पहले दो बार सदन स्थगित करने के बाद भी व्यवस्था स्थापित नहीं हो पाई। तीसरी बार सदन की कार्यवाही चालू होने पर अध्यक्ष नादेंदला मनोहर ने वित्त मंत्री ए रामनारायण रेड्डी से दो विधेयक पेश करने को कहा। हंगामे के बीच औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा स्थगित होने के बाद सदन के दो प्रवेश द्वारों पर बैठे टीआरएस, भाजपा और भाकपा को करीब 20 विधायकों को हिरासत में ले लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 13:27

comments powered by Disqus