Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 18:56
विशाखापत्तनम : आंध्र विश्वविद्यालय परिसर में आज उस समय तनाव फैल गया जब प्रदेश के विभाजन के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे छात्र नेताओं के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए पुलिस उन्हें जबरन अस्पताल ले गयी। आंध्र विश्वविद्यालय में छात्र नेता 30 जून से ही भूख हड़ताल कर रहे हैं।
अनशन कर रहे छात्र नेताओं का मेडिकल चेकअप कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत मेडिकल केयर की सलाह दी क्योंकि उनका रक्तचाप, शर्करा और पानी का स्तर कम हो रहा था। जब छात्र नेताओं ने झुकने से इंकार कर दिया, पुलिस सात आंदोलनकारियों को एंबुलेंस से सरकारी किंग जार्ज अस्पताल ले गयी। छात्रों ने पुलिस के इस कदम का विरोध किया और विश्वविद्यालय के आगे धरना दिया।
इस बीच विजयवाड़ा से मिली रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश गैर-राजपत्रित अधिकारियों के एसोसिएशन की योजना राज्य के विभाजन के खिलाफ अनिश्चिकालीन हड़ताल की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 4, 2013, 18:56