तेलंगाना मुद्दा : मुख्यमंत्री रेड्डी नहीं चाहते हैं आंध्रप्रदेश का विभाजन

तेलंगाना मुद्दा : मुख्यमंत्री रेड्डी नहीं चाहते हैं आंध्रप्रदेश का विभाजन

तेलंगाना मुद्दा : मुख्यमंत्री रेड्डी नहीं चाहते हैं आंध्रप्रदेश का विभाजनहैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि वह राज्य के विभाजन में पक्ष नहीं बनेंगे। मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री आवास पर हुई कांग्रेस कोर समूह की बैठक से कुछ घंटे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से रेड्डी ने कहा, ‘मैं किसी भी विघटनकारी निर्णय में पक्ष नहीं बनूंगा।’

तेलंगाना राज्य के गठन के पक्ष में विचार बना लेने की कांग्रेस आलाकमान की मंशा को भांपते हुए रेड्डी ने पहले आग्रह किया कि इस संबंध किसी भी फैसले का ऐलान स्थानीय निकाय के चुनावों तक टाल दिया जाए। सूत्रों के अनुसार जब उनसे कहा गया कि फैसले को आगे के लिए नहीं टाला जा सकता तो उन्होंने दिग्विजय सिंह से कहा कि वह किसी ‘विघटनकारी’ निर्णय में पक्ष में नहीं बनेंगे जिससे आंध्र प्रदेश और कांग्रेस दोनों के हितों को नुकसान होता है।

नई दिल्ली से लौटने के बाद रेड्डी ने विधान परिषद के कुछ सदस्यों और अपने निकट के विधायकों से मुलाकात की तथा दिग्विजय सिंह एवं सोनिया गांधी के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा दिया। खबर है कि मुख्यमंत्री रेड्डी ने अपने करीबी विधायकों से कहा, ‘उन्होंने फैसला कर लिया है, लेकिन हमने उन्हें फिलहाल इसका ऐलान स्थगित करने को कहा है। हमें पहले स्थानीय निकायों के चुनाव संपन्न कराने हैं।’

आंध्र में ग्राम पंचायतों चुनाव 31 जुलाई को संपन्न होंगे, लेकिन शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना 15 अगस्त के बाद जारी किए जाने की संभावना है। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव सितंबर के दूसरे सप्ताह में संपन्न होगा और फिर इसके बाद मंडल और जिला परिषदों का चुनाव होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 21:24

comments powered by Disqus