Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 23:13
विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश गैर-राजपत्रित कर्मचारियों, शिक्षकों और अन्य सरकारी सेवकों की संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के फैसले के खिलाफ आज यहां अपनी आगे की रणनीति की घोषणा की।
जेएसी के संयोजक और कृष्णा जिला एनजीओ संघ के अध्यक्ष ए विद्यासागर ने कहा कि संगठन गुरूवार को आंध्र प्रदेश के मंत्रियों के आवासों का और 3 अगस्त को विधायकों के आवासों का घेराव करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जेएसी जल्दी ही अपने सभी सदस्य संगठनों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए योजना पर विचार विमर्श करेगी।
जेएसी ने आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध करते हुए आज यहां बड़ी रैली निकाली। उसका आरोप है कि अलग तेलंगाना राज्य के निर्माण का फैसला तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के लोगों के हितों के खिलाफ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 23:13