तेलंगाना : शिंदे, चिदम्बरम के खिलाफ ‘धोखाधड़ी’ का मामला दर्ज

तेलंगाना : शिंदे, चिदम्बरम के खिलाफ ‘धोखाधड़ी’ का मामला दर्ज

तेलंगाना : शिंदे, चिदम्बरम के खिलाफ ‘धोखाधड़ी’ का मामला दर्जहैदराबाद: आंध्र प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के खिलाफ तेलंगाना के लोगों के साथ कथित धोखाधड़ी करने के लिए एक मामला दर्ज किया है। दोनों नेता पृथक तेलंगाना राज्य के अपने वादे से पीछे हट गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक जिला अदालत के निर्देश पर दोनों केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ हैदराबाद के बाहर स्थित एल.बी. नगर पुलिस थाने में सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा-420 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई तब की, जब रंगारेड्डी जिले की एक अदालत ने इस वर्ष 28 जनवरी को पारित आदेश का पालन न करने के लिए थाना प्रभारी को फटकार लगाई।

थाना प्रभारी पिछले सप्ताह द्वितीय महानगरीय दंडाधिकारी की अदालत में पेश हुए थे।

न्यायालय ने तेलंगाना जूनियर एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्य नरेश कुमार की एक निजी शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 166(ए) (लोकसेवक द्वारा कानून की अवहेलना करना) के तहत उनके खिलाफ संज्ञान लिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 13:51

comments powered by Disqus