Last Updated: Monday, January 9, 2012, 10:40

फरुखाबाद : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मुस्लिम आरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने पर मुसलमानों को पिछड़े वर्ग के कोटे में नौ प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
खुर्शीद ने अपनी पत्नी और फरुखाबाद सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार लुइस खुर्शीद के समर्थन में कल आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने पर मुसलमानों को पिछड़े वर्ग के कोटे से नौ प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे मंसूरी तथा कुरैशी समेत आठ से ज्यादा मुस्लिम जातियों को फायदा मिलेगा।
खुर्शीद ने कहा कि विपक्षी दल अल्पसंख्यकों को मिले साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण को नाकाफी बता रहे हैं, लेकिन उनकी अगुवाई वाली किसी भी सरकार ने यह कदम उठाने का साहस नहीं किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 20:46