Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 03:15
वाराणसी : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सहित आठ लोगों के खिलाफ पांच विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता उल्लंधन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रविन्द्र ने बुधवार देर शाम बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत गठित उड़नदस्ते के अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। रविन्द्र ने बताया कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तोड़ने के आरोप में डॉ. तोगड़िया के खिलाफ भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
इसी प्रकार शहर दक्षिणी में बसपा प्रत्याशी कैसर अमीन अंसारी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय कौमी एकता दल के डा. ओंकार सिंह पटेल अपना दल के नील रतन सिंह उर्फ नीलू व सपा के सुरेन्द्र सिंह पटेल रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में भासपा.कौमी एकता दल के अभय पटेल पिंडरा में बसपा के अजीत यादव और फूलपुर में मुन्ना यादव के खिलाफ एफआईआर कराई गई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 08:46