Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 14:02
अगरतला : त्रिपुरा स्टेट रायफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने यहां अपने दो साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि तीन अन्य को जख्मी कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना के बाद से जवान फरार है। एक पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि एक झगड़े के बाद टीएसआर रायफलमैन 28 वर्षीय बिजॉय देबबर्मा ने गोलीबारी कर दी।
घटना में उसके दो साथियों की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तरी त्रिपुरा के छवमानु में सोमवार रात हुई इस घटना में तीन अन्य जवान भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। टीएसआर के जिस शिविर में यह घटना हुई, उसे हाल ही में उग्रवादियों से निपटने के लिए बनाया गया था। यह जगह यहां से उत्तर में 180 किलोमीटर दूर भारत-बांग्लादेश सीमा पर है।
टीएसआर के वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन गोलीबारी करने वाला जवान रायफल सहित वहां से गायब हो गया था। राज्य में तैनात पुलिसकर्मियों व सीमा सुरक्षा बल के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मारे गए दो लोगों में पश्चिम बंगाल के उत्पल दत्त व आंध्र प्रदेश के यू. लक्षमनैया शामिल हैं। तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 14:02