Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 20:17
अगरतला : भाजपा त्रिपुरा में 14 फरवरी को होने वाला विधान सभा चुनाव अकेले लड़ेगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुधींद्र दासगुप्ता ने आज कहा, ‘हमने प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है हालांकि जनता दल यू और गणमोर्चा जैसे कुछ समान विचारधारा वाले दलों ने साथ चुनाव लड़ने में रूचि दिखाया था।’
उन्होंने कहा, ‘यह जानी हुई बात है कि पार्टी का राज्य में सभी स्थानों पर संगठनात्मक नेटवर्क नहीं है। इसलिए हमने ऐसे स्थानों पर उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय किया है जहां हम मजबूत हैं।’ भाजपा की त्रिपुरा इकाई ने 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 41 प्रत्याशियों की सूची जारी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 20:17