Last Updated: Monday, January 21, 2013, 21:08
अगरतला : निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन आधिकारी आशुतोष जिंदल न यहां संवाददाताओं से कहा कि आज (सोमवार) से उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। अवकाश के दिनों को छोड़कर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। अगले दिन (29 जनवरी) नामांकन पत्रों की जांच होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।
त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए प्रमुख दलों- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस तथा उसकी सहयोगी इंडीजीनियस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा ने उपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
जिंदल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा पूरी तटस्थता के साथ मतदान के लिए बहुआयामी उपाय किए हैं और रणनीतियां बनाई हैं। चुनाव के दौरान अवैध हथियार, धन एवं अन्य गैरकानूनी वस्तुओं का वितरण रोकने के लिए एक दंडाधिकारी के नेतृत्व में उड़नदस्तों का गठन करेगा।
ज्ञात हो कि त्रिपुरा के अलावा पूर्वोत्तर के दो और राज्यों-मेघालय एवं नागालैंड में अगले महीने चुनाव होना है। आयोग चुनाव वाले राज्यों के प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षकों को भी तैनात करेगा। आयोग ने एक जिलाधिकारी सहित छह वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है तथा उन्हें त्रिपुरा में चुनाव के दायित्व से अलग रखा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 21:08