Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 22:43
श्रीनगर : कट्टरपंथी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने आज कहा कि वह भारत या पाकिस्तान द्वारा किसी भी थोपे गए समाधान को स्वीकार नहीं करेंगे और जम्मू कश्मीर के लोगों की स्वाधीनता के अधिकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
राजधानी दिल्ली में स्थित कनाडा के उच्चायोग में राजनीतिक एवं आर्थिक मामलों के प्रथम सचिव डेविड हैमिल्टन से गिलानी से कहा, ‘‘हम स्वाधीनता के अधिकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे और भारत या पाकिस्तान की ओर से थोपे गए किसी भी वैकल्पिक समाधान को स्वीकार नहीं करेंगे।’’ अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद कश्मीर में तालीबान की सक्रियता बढ़ने की आशंका को भी गिलानी ने साफ तौर पर नकारते हुए कहा कि कश्मीर में तालीबान के लिए कोई भूमिका नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 22:43