Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 20:36

मथुरा/लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी अमित शाह ने बुधवार को सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दंगों की आग में झुलस रहा है और सरकारें चुपचाप तमाशा देख रही हैं। मथुरा के दीनदयाल धाम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने प्रदेश सरकार के अलावा केंद्र सरकार पर भी जमकर प्रहार किया।
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दंगों की आग में झुलस रहा है। सरकार चुपचाप तमाशा देखने में लगी है। हिंसाग्रस्त इलाकों में एकतरफा पुलिसिया कार्रवाई से वे आहत हैं। केंद्र सरकार को कोसते हुए शाह ने कहा कि आजादी के बाद देश के नीति नियंताओं ने ऐसी नीतियां ही नहीं बनाईं, जिससे गरीबों और किसानों का कल्याण हो सके।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जिन लोगों पर नीति निर्धारण की जिम्मेदारी थी उन्होंने गरीबों, किसानों और देश की समस्याओं को ध्यान में रखकर नीति बनाने का काम नहीं किया। शाह ने कहा कि यदि आजादी के बाद नीतियां सही बनी होती तो 60 वर्षों के बाद देश के गरीबों और किसानों की ऐसी स्थिति नहीं होती।
इससे पूर्व शाह, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ बुधवार सुबह मथुरा पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तीनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। मथुरा पहुंचे शाह, प्रदेश अध्यक्ष के साथ आगरा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान आगरा क्षेत्र में मोदी की होने वाली रैली को लेकर भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शाह उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक रहेंगे। इस दौरान वह अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 20:36