Last Updated: Friday, October 7, 2011, 05:32
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सशस्त्र सीमा बल के एक गाड़ी को शुक्रवार को विस्फोट कर उड़ा दिया.
सूत्रों के मुताबिक मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के तहत बस्तानार क्षेत्र में नक्सलियों ने गुरुवार सुबह एसएसबी के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया.यह विस्फोट एक लैंडमाइन विस्फोट था.
राज्य के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में सलवा जुडूम शिविरों की सुरक्षा के लिए एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया था लेकिन बाद में इनका स्थान छत्तीसगढ़ के सशस्त्र बल ने लिया है और शिविरों में छत्तीसगढ़ पुलिस की तैनाती के बाद एसएसबी अब राज्य से बाहर जा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को जवानों को दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए रवाना किया गया था.
First Published: Friday, October 7, 2011, 16:21