दरौंदा उपचुनाव में 44 फीसदी मतदान - Zee News हिंदी

दरौंदा उपचुनाव में 44 फीसदी मतदान




सिवान : बिहार के सिवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 44 फीसदी वोट पड़े। जानकारी के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से कोई हिंसा की कोई खबर नहीं आई।राज्य के प्रभारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमान चौधरी ने बताया कि दरौंदा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न मतदान में 44 फीसदी वोट पड़े। क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गड़बड़ी फैलाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार वाहन जब्त किए।

 

आज संपन्न मतदान के साथ क्षेत्र में चार दलों के प्रत्याशियों सहित कुल नौ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। सत्तारुढ़ जदयू की विधायक जगमातो देवी के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी। उपचुनाव में कांटे की टक्कर जदयू उम्मीदवार कविता कुमारी, राजद के परमेश्वर सिंह और कांग्रेस के कालिका शरण सिंह के बीच रही। पांच निर्दलीय भी चुनावी अखाडे में हैं। बाहुबलियों के प्रभाव वाली दरौंदा सीट पर बाहुबली शहाबुद्दीन, राजद नेता प्रभुनाथ सिंह और एक अन्य बाहुबली अजय सिंह समर्थित उम्मीदवारों के बीच कडा मुकाबला है। मतों की गिनती 17 अक्तूबर को होगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 13, 2011, 19:55

comments powered by Disqus