दलाई लामा कुंभ में आएंगे: महाबोधि सोसाइटी

दलाई लामा कुंभ में आएंगे: महाबोधि सोसाइटी

इलाहाबाद : महाकुंभ में सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल पाने के कारण दलाई लामा की प्रस्तावित यात्रा रद्द होने के बाद बौद्ध संगठन ने सोमवार दावा किया कि तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता कल दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम में शामिल होंगे।

महाबोधि सोसाइटी आफ इंडिया ने कहा कि विदेश मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद दलाई लामा कल कुंभ में जाएंगे। सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष बीके मोदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाबोधि सोसाइटी आफ इंडिया एवं विभिन्न अंतर धार्मिक एवं आध्यात्मिक समूह अनुमति के लिए अनुरोध कर रहे थे।

मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुंभ में दलाई लामा के लिए विशेष अनुमति समय पर नहीं आ सकी। उन्होंने कहा कि बहरहाल, आज सारी मंजूरी मिल गई तथा हमें उम्मीद है कि दलाई लाम कल यहां महाकुंभ में हमारे बीच होंगे। मोदी ने कहा कि दलाई लामा ‘ग्लोबल सिटीजन फोरम’ का उद्घाटन के लिए यहां आएंगे। इस सोसाइटी में प्रौद्योगिकी पहल करने वाले, शिक्षाविद, सांस्कृति दूत, सामाजिक नेता एवं विचारक शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि दलाई लामा रिपीट दलाई लामा भारत में 50 साल से अधिक समय से रह रहे हैं तथा उन्हें भारत के भीतर यात्रा करने के लिए अभी तक मंजूरी लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अपील करूंगा कि वह उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान करें। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 23:59

comments powered by Disqus