Last Updated: Friday, October 14, 2011, 12:10
जी न्यूज ब्यूरोनोएडा (उ.प्र.) : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पार्क का उद्घाटन किया। इस स्थल में बाबा अंबेडकर, कांशी राम और मायावती की कांस्य की प्रतिमाएं हैं। 34 हेक्टेयर में बने इस पार्क पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पार्क के तीन हिस्से हैं। दलित प्रेरणा स्थल पार्क के बीच में बड़ा सा स्तूप है। इस मुख्य बौद्धिक स्तूप के नीचे विशालकाय पत्थरों में मायावती की जीवनगाथा उकेरी गई है। इस मौके पर मायावती के माता-पिता भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मायावती ने इस अवसर पर सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्धाटन और कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें सबसे प्रमुख है राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन। प्रस्तावित परियोजनाओं में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय प्रथम है। नॉलेज पार्क-4 में पांच एकड़ जमीन पर 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले प्राधिकरण कार्यालय का शिलान्यास भी मायावती करेंगी। यह भवन 21 मंजिला होगा और तीन वर्ष में तैयार हो जाएगा। वहीं गौतमबुद्ध विश्र्वविद्यालय में बनाए जाने वाले इस वातानुकूलित सेंटर का निर्माण 84 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसमें लोग गौतमबुद्ध के जीवन वृतांत के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। यह डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।
गौतमबुद्ध विवि में बनाए गए संत कबीरदास छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगी। 24 करोड़ रुपये की लागत से बने इस छात्रावास में 350 छात्रों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बिरसा मुंडा पुरुष छात्रावास, गुरू घासीराम पुरुष छात्रावास, महामाया महिला छात्रावास और गेस्ट हाउस का लोकार्पण होगा।
मुख्यमंत्री मायावती बादलपुर गांव में बनाए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क को भी जनता को समर्पित करेंगी। पार्क में 18 फुट ऊंची अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है। बसपा संस्थापक कांशीराम के अलावा रमाबाई अंबेडकर व मुख्यमंत्री की भी इसमें प्रतिमा लगाई गई है। पार्क का निर्माण 101 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। बादलपुर में 20 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनाए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर हैलीपेड के निर्माण पर 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
First Published: Saturday, October 15, 2011, 16:37