Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 15:34
संबलपुर (ओड़िशा) : संबलपुर जिले में एक दलित महिला को एक युवक की मृत्यु के लिए जिम्मेदार बताते हुए स्थानीय लोगों ने उसपर हमला किया और उसका सिर मुंडवाकर उसे प्रताड़ित भी किया गया।
निरीक्षक प्रभारी जी बारला ने बताया, धमा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जयघंटा गांव की पीड़ित दलित महिला सुबिधा बुदा की शिकायत पर दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बुदा की 18 वर्षीय बेटी का संबंध इसी गांव के सुदाम महानंदा के साथ था। ये दोनों ही गांव से 11 अगस्त को फरार हो गए थे लेकिन रास्ते में सुदाम की तबियत खराब हो गई जिसे झरसुगुडा के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि 45 वर्षीय इस महिला और उसके परिवार वालों को सुदाम की मृत्यु के लिए जिम्मेदार बताते हुए गांववालों ने 12 अगस्त को शव को लेकर सड़क जाम किया था और मामले में दोषियों को पकड़ने और जांच किए जाने की मांग की थी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस परिवार को गांव छोड़ने को भी कहा था । तब से यह परिवार अपना गांव छोड़ अपनी बेटी के यहां पास के ही बौनसुरा गांव में ठहरा हुआ था। यह महिला गुरुवार को अपने गांव में घर के कुछ जरूरी सामान लेने आई थी। जहां से गांववालों ने उसे बाहर कर दिया और उसके सिर का मुंडन करने से पहले उसे प्रताड़ित भी किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि आरोपी भी अनुसूचित जाति से ही संबंधित थे। पुलिस ने बताया कि मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की धरपकड़ जारी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 15:34